हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- 29/08/2025, शुक्रवार को जनपद अंतर्गत कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बसूली में एक अज्ञात महिला का शव मिलने सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लगभग 10 दिन पुराना यह शव प्रतीत हो रहा है।
इस अज्ञात महिला का चेहरा सहित पूरा शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोठीभार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

