22 टीमों ने दिखाया दमखम, शानदार मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बटोरे तालियां
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महराजगंज। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सदर तहसील क्षेत्र के दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागनगर, भैंसा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया और दमखम दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
पहले दौर के मुकाबलों में सुभागी देवी इलाहाबाद, वाईबीसी गणेशपुर, नवजीवन ज्योति भैंसी, एसपी एकेडमी बरवा खुर्द, युवा क्लब छपिया, युवा क्लब लखिमा परतावल, डीडीआईआईसी सुपर 30 क्लब और रुद्रपुर की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। खिलाड़ियों का जोश और मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंडित रविंद्र नाथ पांडे और विशिष्ट अतिथि ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट विशेषज्ञ राजेंद्र विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल, उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, शिक्षकगण सरवन विश्वकर्मा, मनमीत कुमार पटेल, रमेश चंद पटेल, राजेंद्र कुमार, गंगेश वर्मा, विमलेश पांडे, अमित गिरी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
