हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महराजगंज। गांव अगया में चार दिनों तक चले विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश के पूजन-अर्चन व अनुष्ठान के बाद रविवार को प्रतिमा का श्रद्धा और उल्लास के बीच विसर्जन किया गया।
“गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना” के जयकारों से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा। डीजे की धुन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। भक्तगण गणेश प्रतिमा को लेकर नहर तट तक पहुंचे और विधि-विधानपूर्वक जलधारा में विसर्जन किया।
विसर्जन के पूर्व श्रद्धालुओं ने गणेशजी के प्रथम पूज्य बनने की कथा का स्मरण करते हुए गांव की सुख-समृद्धि व मंगलकामना की प्रार्थना की।
इस मौके पर राम गोपाल मौर्या, बलराम मौर्या, शिव मौर्या, अरविंद सहनी, सोनू पाण्डेय सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

