हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
पीड़ित के परिवार को मिला न्याय
परतावल /महराजगंज : जनपद के थाना श्यामदेरावा की पुलिस ने
आखिरकार झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करने में सफल रही।झोलाछाप के खिलाफ गलत इलाज के कारण हुई मासूम बच्ची की मौत के मामले में मृतका के पिता मुनीब निषाद की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर जयराम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व जान से मारने की धमकी सहित सुसंगत धाराओं में श्यामदेउरवा थाने में मुकदमा दर्ज किया था।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा धनहा नायक में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई थी मासूम अंकिता की मौत के मामले में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर जयराम के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।आरोपी जयराम गौंड के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ राजेश द्विवेदी ने तत्काल सील कर दिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी जयराम की तलाश में जुट गई थी।बुधवार को श्यामदेऊरवा पुलिस ने आरोपी जयराम गौंड को परतावल के मुरारी चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी जयराम गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।