हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का शुभारंभ होना है। इसके लिए आवश्यक है कि जनपद के पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रों का डेटा 31 अगस्त तक शासन को भेज दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विद्यालय अगले दो दिनों के भीतर छात्रों द्वारा जमा किए गए फॉर्म को तत्काल अग्रसारित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि अब तक 16,748 फाइनल सबमिशन के मुकाबले मात्र 1,051 फॉर्म ही अग्रसारित किए गए हैं, जो बेहद आपत्तिजनक स्थिति है। सीडीओ ने यह भी कहा कि यदि किसी विद्यालय को तकनीकी या अन्य समस्या आती है तो उसे तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें, ताकि समय पर समाधान हो सके।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
