परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मुराली चौराहे पर शनिवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने खुशहाल परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। एक ही बाइक पर सवार तीन युवक सामने से जा रही ट्रैक्टर-टाली से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल परतावल सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 25 वर्षीय सत्यम उर्म पुत्र द्वारिका, निवासी बसहिया टोला उर्दहनी, ने दम तोड़ दिया। वहीं 13 वर्षीय पिंटू यादव पुत्र चोखट और कुंदन पुत्र धर्मेंद्र का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा मुराली चौराहे के पास उस समय हुआ, जब बाइक ट्रैक्टर-टाली से जा भिड़ी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया।
मृतक सत्यम अपने परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

