बरसात में दलदल बनी सड़क, राहगीरों और स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / सुनील कुमार प्रजापति

महराजगंज। विकासखंड लक्ष्मीपुर के राजपुर खुर्द से करैलीया अड्डा बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी ठेहूंन भर जाने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि सड़क कुछ समय पहले ही बनाई गई थी, लेकिन खराब निर्माण कार्य और लापरवाही के चलते यह जल्द ही टूटने लगी। अब स्थिति यह है कि जगह-जगह गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं। कई बार राहगीर व बच्चे फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है और लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों व युवाओं में विनय मिश्रा, विशाल वरुण, सतीश पटेल, विभूति पटेल, कुलदीप पटेल, सरोज पटेल, राजन जायसवाल, सन्नी पटेल, जयराम पटेल, सदानंद यादव, राजन यादव आदि ने शासन-प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *