हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परसा बुजुर्ग में एक बाइक सवार को ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर समझ कर बुरी तरह से पीट दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के 2 बजे बाइक सवार सिंदुरिया थाना के रामपुर कला निवासी कृष्णा जायसवाल पुत्र रामनयन जयसवाल कुशीनगर जिला के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित अपनी शराब की दुकान से वापस अपने घर को जा रहा था। की रास्ते में नगर पंचायत परतावल के परतावल- पुरैना मार्ग पर ग्राम सभा परसा बुजुर्ग निवासी राधा यादव पुत्री रामसमुझ यादव उम्र लगभग 9 वर्ष जो परतावल पंचायत इण्टर मीडिएट की कक्षा 4 की छात्रा है को घर पहूचाने के लिए अपनी बुलेट बाइक पर बैठा लिया ।
स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप के अनुसार युवक ने बच्ची का गांव आने पर भी बाइक नही रोकी तभी रास्ते मे लक्ष्मीपूजा हेतु चंदा जुटा रहे कुछ बच्चो को देखकर बच्ची चिल्लाने लगी । इस दौरान बताया जा रहा है कि बच्ची बाइक से कूद गई जिसमे बच्ची को कुछ चोटे भी आई जिसके बाद बाइक सवार युवक को गाँव के ही कुछ लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया और आरोपी युवक की बाइक में लोगो द्वारा आग लगा दी गई जिससे बाइक बुरी तरह से जल गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहूँची पुलिस ने मोर्चा संभाला और परिस्थितियों पर नियंत्रण प्राप्त किया।
बता दें कि बाइक सवार युवक स्वयं को बेगुनाह बता रहा है आरोपी युवक के अनुसार बाइक में आई तकनीकी खामियों के कारण बच्ची बाइक से गिर गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि लड़की के पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है युवक के परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल में इलाज चल रहा है जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
