हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज – सिसवा आईपीएल चीनी मिल में आयी तकनीकी खराबी के कारण 29 और 30 मार्च को तौल कार्य बंद रहेगी।
आईपीएल चीनी मिल सिसवा के अध्याशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल में अचानक आयी तकनीकी खराबी के कारण मिल गेट व वाहय केन्द्रों पर 29 व 30 मार्च को तौल कार्य बाधित रहेगा इसलिए किसान भाई अपना गन्ना लेकर न आये पुनः तौल और पेराई कार्य चालू होने से पहले किसान भाइयो को सूचित कर दिया जाएगा।


 
	 
						 
						