हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता हासिल की, जब एक ही मुकदमे से संबंधित तीन वारंटी हवालात की सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए। इन वारंटियों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
पुलिस के अनुसार मामला वर्ष 2012 का मुकदमा संख्या 2419/12 है, जिसमें धारा 323, 325, 504 भादवि के तहत आरोप पंजीकृत था। इस मामले में माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज (प्रवर खंड)/त्वरित न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।
गिरफ्तार वारंटी रामप्रवेश पुत्र भगवन्त , गिरिजेश पुत्र भगवन्त , राधाकिशुन पुत्र भगवन्त ग्राम बारीगांव, टोला भरदेउरा, थाना घुघली, जिला महराजगंज के निवासी है।
घुघली पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को ग्राम बारीगांव से गिरफ्तार कर लिया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना प्रभारी घुघली ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार वारंटियों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए अदालत भेज दिया गया है।
