सीएम योगी  देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


देवरिया( हर्षोदय टाइम्स)-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   मंगलवार को देवरिया के दौरे पर रहेंगे। सीएम देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार में सौगातों की बरसात करेंगे। सीएम 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण और 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, डीएम  दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

सीएम योगी 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, p0इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की 251 परियोजनाएं होंगी। वहीं लोक निर्माण विभाग की 29 कार्यों का भी लोकार्पण होगा, इसमें देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया बरछौली संपर्क मार्ग, छपरा गांव से बरछौली टोला संपर्क मार्ग नवनिर्माण, ग्राम नदुआ से सिसई गुलाब राय स्टेशन तक मार्ग का नवनिर्माण,देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया संपर्क मार्ग, मायापुर से ग्राम पिपरा बघेल बीच पट्टी के मध्य संपर्क मार्ग, मिश्रौली से बंकुल के मध्य संपर्क मार्ग, पकड़ी से नेउरहां होते हुए कड़सरवा खुर्द तक संपर्क मार्ग, राउतपार से खजुरी खरौता संपर्क मार्ग, पड़ौली से गुलाली परसिया संपर्क मार्ग, देवरिया खास में अनुसूचित बस्ती से ग्राम लोनिया टोला संपर्क मार्ग, रघवापुर पेट्रोल पंप से मुडाडीह तक संपर्क मार्ग, चंदौली टोला से अगस्तपार संपर्क मार्ग, कोल केशव में संपर्क मार्ग, रुद्रपुर बाइपास से महराजगंज बनियनी करमेल मार्ग, बरठी-सतरांव मार्ग से कसली पश्चिम टोला, बरमाई माता के स्थान होते हुए सुकरौली तक संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सरकड़ा पिच से ग्राम दीघड़ा सोमाली प्राथमिक विद्यालय तक मार्ग निर्माण, हाटा हरिजन बस्ती से खेमादेई कुशवाहा नगर मार्ग, चांदपलिया से इटहुरा होते हुए महथापार मार्ग निर्माण, मनिहारी से बटुलही होते हुए सर्वानंद शांडिल्य महाविद्यालय, मेहरौना से बेलवनिया संपर्क मार्ग, कुसहरी पिच मार्ग से ग्राम भीखमपुर संपर्क मार्ग, पोखरभिंडा से ग्राम मुंडेरा तक मार्ग का नवनिर्माण, रामनगर नहर की पटरी होते हुए प्राथमिक विद्यालय कोईलसवा खुर्द संपर्क मार्ग, भेली पट्टी इब्राहिम टोला से पकड़ी छापर पटखौली मार्ग, फरेन्दहा से पकड़ी छापर पटखौली तक मार्ग निर्माण, मस्जिदिया से प्रानपुर मार्ग का निर्माण, सिसवा नकडीहा से भेड़ापाकड़ खुद तक संपर्क मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग से कोरया हरिन बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण शामिल हैं।
सीएम योगी नगर निकाय में कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे,इसमें नगर पंचायत भलुअनी के सात, सलेमपुर के पांच, पथरदेवा के आठ, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के 10, नगर पालिका देवरिया के सात, नगर पंचायत रुद्रपुर के आठ, मदनपुर नगर पंचायत के दो कार्य का भी सीएम लोकार्पण करेंगे। सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 12 परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

अमेठिया बनकटा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य का भी सीएम योगी शिलान्यास करेंगे।मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के स्थापना कार्य, महुआपाटन-करौंदी मार्ग पर स्थित छोटी गंडक नदी पर निर्मित सकरे सेतु के स्थान पर नवीन सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण का भी सीएम शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रायबारी चखनी-खनुवा नदी पर सेतु,पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *