हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 26 अगस्त। बरगदवा राजा के फुरसतपुर बाजार की जर्जर सड़क अब जल्द ही पक्की और सुगम मार्ग में बदलने की उम्मीद है। मंगलवार को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मिले और सड़क निर्माण की मांग रखी।
विधायक कन्नौजिया ने कहा कि यह सड़क वन विभाग के अधीन है, जहां वर्षों से ग्रामीण अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं और बाजार की नीलामी भी वन विभाग करता है। यह मार्ग स्थानीय लोगों और वनटांगिया समुदाय के लिए व्यापार और आवाजाही का प्रमुख केंद्र है। रोज़ाना हजारों लोग यहां आते-जाते हैं, लेकिन टूटी-फूटी सड़क ने ग्रामीणों और दुकानदारों का जीना मुश्किल कर दिया है। बरसात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सड़क निर्माण को जनहित से जोड़ते हुए प्राथमिकता दी जाए। विधायक ने साफ कहा कि यदि वन विभाग स्वयं सड़क निर्माण कराए तो बेहतर है, अन्यथा वे अपनी विधायक निधि से सड़क निर्माण कराने को तैयार हैं।

कन्नौजिया ने विश्वास जताया कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतार रही है और जिलाधिकारी के प्रयासों से फुरसतपुर बाजार की सड़क भी जल्द ही पक्की और सुगम बन जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि वर्षों से वे इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक की पहल से अब उन्हें भरोसा है कि फुरसतपुर बाजार की तस्वीर बदल जाएगी।
इस अवसर पर प्रधान पारीखन गुप्ता, राम सवार यादव, डॉ. धर्मेंद्र मौर्य, शशिकांत यादव, प्रदीप भारती समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
