हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा /महराजगंज ।नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव के नेतृत्व में प्रमुख मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिस बल भी मौजूद रहे।
ईओ ने कहा कि जिन लोगों ने सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर रखा है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान मौजूद रहे
अतिक्रमण हटवाने के अभियान में मनोज पांडेय, गिरीजेन्द्र कुमार, सत्तन कुमार मद्धेशिया, दिविजय सिंह, मोनू मिश्र, अजय कुमार सिंह, रामू निषाद, अनूप यादव समेत नगर पंचायत कर्मचारी और सफाई कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
नगर पंचायत प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं।
