भवसगरा प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किए जाने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

नाराज ग्रामीणों ने कहा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

परतावल /महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भवसगरा को मर्ज किए जाने की सरकारी योजना का विरोध तेज होता जा रहा है। शनिवार को विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के निर्णय को वापस लेने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन में मिना, कौशल्या, करमदानी, अनिल, दुर्गावती, फूलमती, टासी, विनीता, विनोद व सरिता सहित कई अभिभावक शामिल रहे। उन्होंने प्रशासन से साफ शब्दों में कहा कि गांव का यह स्कूल गरीब और मजदूर तबके के बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र माध्यम है। यदि इसे मर्ज किया गया तो बच्चों को लगभग दो किलोमीटर दूर अन्य विद्यालय में भेजना होगा जो उनके लिए सुरक्षित और व्यावहारिक नहीं है।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छोटे बच्चों को इतनी दूर पैदल भेजना माता-पिता के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पूछा कि अगर रास्ते में किसी बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार को पहले बच्चों की सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था और निगरानी सुनिश्चित करनी चाहिए। अभिभावकों ने दो टूक कहा कि यदि सरकार बच्चों की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है तो वह अपने बच्चों को दूर के स्कूल में नहीं भेजेंगे।


नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो गांव में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।उनका का कहना है कि सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के नाम पर ऐसे फैसले न ले जो सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा पर असर डालते हों। गांव के लोग अब एकजुट होकर अपने स्कूल को बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *