हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए नेतृत्व एवं प्रबंधन विकास प्रशिक्षण का आयोजन आईआईटी कानपुर में 26 से 30 अगस्त तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रदेश भर से कुल 50 प्रतिनिधियों का चयन हुआ है।
इस गौरवशाली सूची में महराजगंज जिले के पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला का नाम भी शामिल है। प्रदेश के चुनिंदा जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य अधिकारी, कार्याधिकारी, ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी इस प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे।
इस चयन को पंचायत प्रतिनिधियों की क्षमता व नेतृत्व कौशल को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्वेता मिश्रा ने निर्देश दिया है कि पनियरा प्रमुख का प्रशिक्षण में सम्मिलित होना सुनिश्चित कराया जाए।
वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि “यह अवसर मेरे लिए गर्व का विषय है, इसे मैं अपने क्षेत्र और जिले के विकास के लिए उपयोग करूंगा “ ।


 
	 
						 
						