उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहुनी वार्ड नंबर 7 राहुल नगर में मोहर्रम का ताजिया लेकर जारा कर्बला की तरफ जा रहे अवधेश यादव (पुत्र जोगिंदर यादव) पर बीते शाम को मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी। जब अवधेश ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। मामला यहीं नहीं रुका, हमलावरों के कुछ और समर्थक वहां पहुंच गए और उन्होंने अवधेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना के दौरान जब कुछ लोग अवधेश की मदद के लिए पहुंचे, तो हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने आज चार व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
