खेत में पानी चलाने के दौरान मारपीट, विपक्षी ने किसान को पीटा, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार खेत में पानी चलाने के दौरान दो लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है

मालूम हो कि बड़हरा बरईपार निवासी निवासी मिश्रीलाल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि धान की रोपाई के दौरान दस घंटे खेत की सिंचाई करवाई थी। मेरे खेत के बगल में गांव के ही कमालुद्दीन का खेत हैं। किसी के न रहने का फायदा उठाकर कमालुद्दीन ने मेरे खेत का मेड़ काटकर सारा पानी अपने खेत में बहवा दिया। जानकारी होने पर रविवार को जब मैंने से इसकी शिकायत की तो उनका लड़का अब्दुल्ला अपशब्द बोलते हुए मुझे खेत में पटक दिया और बुरी तरह से मारा पीटा। पीड़ित किसान ने बताया कि वह हृदय रोगी है, छः माह पहले ही उसने आपरेशन कराया है। ऐसे में आरोपियों की मारपीट से किसी अनहोनी की आशंका है। आरोपियों ने जान से मारने की -धमकी भी दी है।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कमालुद्दीन और अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *