जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का अभिनव प्रयोग, फोन पर सुनीं 37 मतदाताओं की समस्याएँ , त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज, 27 नवंबर 2025। एसआईआर प्रक्रिया को सरल बनाने और मतदाताओं की दिक्कतों को तुरंत दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने आज एक अनूठी पहल की। जिलाधिकारी ने सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक स्वयं फोन पर बात कर मतदाताओं की समस्याएँ सुनीं और तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

केवल एक घंटे की जनसुनवाई में 5 विधानसभाओं से कुल 37 मतदाताओं ने जिलाधिकारी को फोन कर अपनी समस्याएँ बताईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत धैर्यपूर्वक सुनी और प्रक्रिया से जुड़ी सभी शंकाओं का विस्तार से समाधान किया।

मतदाताओं की प्रमुख शिकायतें व समाधान

  • पनियरा विधानसभा—हरपुर महंत:
    विवेक ने गणना प्रपत्र न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने संबंधित ईआरओ को तुरंत प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
  • फरेंदा के राम अचल:
    मतदाता सूची में नाम गलत होने की समस्या बताई। उन्होंने पूछा कि क्या वही गलत नाम गणना प्रपत्र में भरना होगा?
    जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा—गणना प्रपत्र में अपना सही नाम ही भरें।
  • कई मतदाताओं ने ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूछी, जिस पर जिलाधिकारी ने फोन पर ही पूरा तरीका समझाया।

शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण का निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में आई सभी शिकायतें संबंधित ईआरओ को भेज दी गई हैं और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही मतदाताओं द्वारा दिए गए सुझावों को भी आगामी एसआईआर प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

  • 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है।
  • मतदाता बीएलओ या उनके सहयोगी कर्मियों से सूची प्राप्त कर सकते हैं।
  • मतदाता आयोग की वेबसाइट से भी मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

जिलाधिकारी प्रतिदिन सुनेंगे समस्याएँ

जिलाधिकारी ने घोषणा की कि वे अब प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे
मोबाइल नंबर 8423675896 पर फोन कर मतदाताओं की समस्याएँ सुनेंगे।


यह प्रयास इसलिए कि एसआईआर फॉर्म भरने में किसी भी मतदाता को कठिनाई न हो।

इससे पहले जिलाधिकारी ने बीएलओ के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार योजना की घोषणा भी की थी, जिससे जिले के बीएलओ में उत्साह का माहौल है। मतदाताओं ने भी जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *