डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्य में लापरवाही पर होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के विकास कार्यों एवं डूडा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना की प्रगति की निकायवार समीक्षा की। इस दौरान डूडा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में 386 लाभार्थियों को पहली किश्त की धनराशि प्राप्त होने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने पहली एवं दूसरी किश्त प्राप्त करने के बावजूद कार्य नहीं शुरू किया है या कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चयन 2025-26 में केवल उन्हीं पात्रों का चयन किया जाए जो सभी मानकों पर खरे उतरते हों, अपात्र का चयन किसी भी दशा में न हो।

आईजीआरएस प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), पीओ डूडा एवं सभी नगरीय निकायों के ईओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *