हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
आजमगढ़/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भलुही निवासी शैलेन्द्र सिंह की हत्या व पिकअप गाड़ी लूट का आरोपी और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को एसटीएफ वाराणसी व आजमगढ़ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार 23 अगस्त को एसटीएफ वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। इस पर निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में दरोगा आलोक सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल चौरसिया, सुमित सिंह, राजेन्द्र पांडेय, मनोज यादव और विवेक सिंह की टीम ने थाना जहानागंज क्षेत्र में घेराबंदी की।
गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान शंकर ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा हेतु की गई गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाइन 9mm, एक पिस्टल 9mm, एक खुखरी तथा भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए।
ज्ञात हो कि शंकर कनौजिया वर्ष 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद से वह लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम देता रहा। जुलाई 2024 में इसने महराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी और पिकअप लूट ली थी। इस जघन्य वारदात के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस उसके अन्य अपराधों की भी छानबीन कर रही है।

