हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के नगरपालिका सिसवा अंतर्गत वार्ड नं 10 बिस्मिलनगर (पिपरिया) में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 16 अगस्त 2025 शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत 21 अगस्त 2025 गुरुवार को धूमधाम से छठिहार मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठवें दिन गुरुवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पिपरिया शिव मन्दिर पर “श्री कृष्ण जन्माष्टमी बाल युवा सेवा समिति” के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छठियार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम भगवान कृष्ण को पुरे गाँव में गाजे बाजे के साथ डोल (पालकी)में बैठाकर भ्रमण कराया गया। गांव की सभी माँताए-बहनें, बच्चे, युवा व वृद्धजनों ने घर से बाहर निकलकर यशोदानंदन का दीदार किया। । इस दौरान माताओं-बहनो ने सोहर व बधाई गीतों के बीच जय जयकार का उद्घोष किया। वर्षो पुराने शिव मन्दिर पर हर वर्ष जन्मोत्सव व छठिहार मनाने की परंपरा आज भी कायम है। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया। छठिहार के अवसर पर माताओ, बहनो, भाइयो और बच्चों को भोजन भी कराया जाता है। साथ ही प्रसाद भी वितरण किया जाता है। यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है। जन्मोत्सव से लेकर छटिहार तक कीर्तन मंडली के कीर्तन, भजन व जयघोष से मन्दिर परिसर सहित पूरा नगर गुज उठा। सभी भक्तगण डीजे की भक्ति धुन पर नाचते झूमते पुरे गाँव भ्रमण किये। इस दौरान ग्राम पंचायत के सैकडों लोग डोल जुलुस मे शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोठीभार थाने के पुलिस फोर्स भी तैनात रहे।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नर-नारियों व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर दीनानाथ चौधरी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, लालमन गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, नितेश चौधरी, विजय चौधरी, अभिषेक तिवारी, संतराज गोंड, सुभाष चौधरी, अजय विश्वकर्मा, सुनील शर्मा आदि का सराहनीय कार्य रहा।


