उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़े ही धूमधाम से 74 वां जन्मदिन मनाया।
बता दें कि जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल के नौतनवां स्थित जनसंपर्क कैंप कार्यालय पर आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 74 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2014 से कमान संभालने के बाद आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर जो छवि बनी हुई है और जिस तरह से देश तथा प्रदेश के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करने का जो कार्य हुआ वह प्रशंसनीय ही नहीं काबिले-तारीफ है।
इस अवसर पर जिला मंत्री बच्चूलाल चौरसिया, राधेश्याम गुप्ता, भाजपा नगर मंत्री सुनील गुप्ता, संतोष जायसवाल, राधेश्याम, गणेश मिश्रा, आर्यन जायसवाल,अवधराज, बृजेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
