बहुत उत्सुकता के साथ मनाया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय

महराजगंज। भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती जिले के विभिन्न विद्यालयों में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षक दिवस की महत्ता और राधाकृष्णन के आदर्शों पर विस्तृत चर्चा हुई।


स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज हरपुर महंत में प्रबंधक इंद्रजीत राय व प्रधानाचार्य सुदर्शन यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राधाकृष्णन के जीवन परिचय व आदर्शों पर प्रकाश डाला। 

वही डॉ. भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कालेज में भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक रामनरेश और प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र चौहान ने राधाकृष्णन के जीवन संघर्षों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।

विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर शिक्षक दिवस मनाया और शिक्षकों के मार्गदर्शन व योगदान के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *