हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 21 अगस्त। सबया निवासी दिवंगत किसान स्व. रमाशंकर चौरसिया के परिजनों को दो अलग–अलग स्रोतों से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ–इकाई महराजगंज के पदाधिकारियों ने मृतक किसान के घर पहुंचकर एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा और शोक संवेदना व्यक्त की। पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी समितियां सदैव किसानों के हितों के लिए तत्पर रही हैं और इस दुखद घड़ी में पूरा संगठन परिजनों के साथ खड़ा है।
संगठन के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि कृषक ही समिति का आधार हैं और सहकारी परिवार का अभिन्न हिस्सा भी। किसान को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सहायता पाकर परिजनों ने संगठन का आभार जताया। इस मौके पर संघ के महामंत्री, बी पैक्स बेलवा टीकर व दरौली के सचिव सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।
वही जिलाधिकारी महराजगंज ने शासन से मृतक किसान रमाशंकर चौरसिया निवासी सबया, दक्षिण टोला को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। शीघ्र ही यह चेक भी परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।
