26 से 28 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में होगा आयोजन
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 21 अगस्त। प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक भव्य रोजगार महाकुंभ–2025 का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश ने बताया कि इस महाकुंभ में 50 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ में शिक्षित बेरोजगारों के साथ-साथ श्रमिक वर्ग, कुशल और अकुशल कामगार भी भाग ले सकेंगे। खास बात यह है कि संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में 15 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध होंगे, जबकि देश के आईटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में 35 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
रोजगार महाकुंभ–2025 की प्रमुख विशेषताएं
1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का पंजीकरण अपेक्षित
100 से ज्यादा अग्रणी कॉर्पोरेट्स की सहभागिता
20 हजार से अधिक ऑन-स्पॉट इंटरव्यू
10 हजार से अधिक युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना
10 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क ए.आई. प्रशिक्षण
25 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय नौकरियां
सेक्टरवार प्रदर्शनी व नेटवर्किंग सत्र
निवेश से रोजगार सृजन पर विशेष विमर्श
स्टार्टअप योजना व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से उद्यमिता को बढ़ावा
ओडीओपी योजना से युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना
रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। इस आयोजन में प्रतिभाग हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा।

