हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/ महराजगंज:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर किए जा रहे दावों की पोल घुघली विकास खण्ड के रामपुर गांव में खुलती नजर आ रही है। यहां कई इलाकों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रही है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा कर रही है। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण वे पूरी तरह से जाम हो गई हैं। इसके चलते नालियों का दूषित पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनके कपड़े खराब हो रहे हैं और संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
सड़कों पर बहते गंदे पानी के कारण मच्छरों और अन्य कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस दूषित वातावरण में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्वच्छता मिशन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
यह स्थिति रामपुर में स्वच्छता मिशन की सफलता पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है। नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या पर तत्काल ध्यान दे और नालियों की सफाई कराकर सड़कों पर बह रहे गंदे पानी की समस्या का समाधान करे, ताकि लोगों को बीमारियों और असुविधा से बचाया जा सके।
