उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयांतर्गत पूर्ण करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करे। 85% से अधिक पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों के तकनीकी जांच हेतु लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पूर्ण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ आवास को सितंबर माह तक पूर्ण करने हेतु यूपीआरएनएसएस को निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई खंड प्रथम को रोहिन नदी पर निर्माणाधीन बैराज सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। धानी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी फरेंदा को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में सीएलडीएफ की ओर से किसी को न भेजे जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने एक्सईएन को चेतावनी पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री करुणाकर अदीब, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीएसए श्री श्रवण कुमार गुप्ता, एक्सईएन जल निगम श्री आतिफ हुसैन सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।