हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

वैश्विक नगरोदय में व्यवहारिक, धारणीय व राजस्व सर्जक प्रस्ताव तैयार करें ईओ: जिलाधिकारी
पथ विक्रेताओं का समावेशन करने का दिया निर्देश
पीएम आवास योजना में जांच रिपोर्ट और सीएम अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना में एनओसी को जल्द से जल्द डूडा को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
महराजगंज- 24 जुलाई 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा और नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वैश्विक नगरोदय सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।
उन्होंने वैश्विक नगरोदय योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी प्रस्ताव तैयार करते समय उन्हीं प्रस्तावों को वरीयता दें जो व्यवहारिक, दीर्घकालिक व राजस्व सृजक हों। साथ ही परियोजना के निर्माण के उपरांत निकाय द्वारा उसे संचालित करना संभव हो। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव से संबंधित भूमि के अभिलेखों की जांच संबंधित एसडीएम स्वयं अथवा तहसीलदार के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। भूमि का स्वामित्व निकाय अथवा शासनादेश के प्रावधानों के तहत होने पर ही प्रस्ताव को आगे बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरोदय योजना में पथ विक्रेताओं का समावेशन करने हेतु वेंडिंग जोन आदि को सम्मिलित करें। जिलाधिकारी ने पीपीपी मोड पर अर्बन प्लाजा, मोबाइल वेंडिंग जोन जैसे कुछ प्रस्ताव तैयार करने का भी सुझाव दिया, जिससे निकायों को आय के साधन मिल सकें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित नगर निकाय अध्यक्षों और अधिशासी अधिकारी से कहा कि सभी लोग प्रयास करें कि निकायों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते समय राजस्व सृजन को केंद्रीय महत्व दें। कहा कि ऐसे प्रस्ताव तैयार करें जिनकी लोगों के लिए उपयोगिता हो और निकाय के आय में वृद्धि हो। साथ ही निकाय के लिए उस परियोजना को संचालित करना आर्थिक तौर पर फायदेमंद हो। ऐसा नहीं होने पर सरकार को तो आर्थिक क्षति होती ही है, निकाय भी कमजोर होते हैं।
डूडा के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के संदर्भ में सभी अधिशासी अधिकारियों को जांच रिपोर्ट और मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के संदर्भ में अनापत्ति प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द डूडा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष आनंदनगर/नौतनवा/चौक/निचलौल/घुघली, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित सभी ईओ और सीएमएम डूडा आनंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।
