आर्य समाज ने किया हवन, दी पूजा की व्याख्या

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 स्थित महंथ अवैद्यनाथ नगर कॉलोनी में रविवार को आर्य समाज के तत्वावधान में सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉक्टर एस. के. सिंह (भूतपूर्व सीएमओ) के आवास पर संपन्न हुआ।

वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. एस. के. सिंह ने उपस्थित जनसमूह को हवन की महत्ता और पूजा की विधि की विस्तारपूर्वक व्याख्या की। उन्होंने कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है और मानव के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यज्ञ की अग्नि में आहुति देते समय सत्य, करुणा, दया और धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि आत्मशुद्धि और समाजहित के लिए किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में श्रेयमुनि (प्रधान आर्य), डॉ. बैजनाथ, सतीश जायसवाल, महेंद्र सिंह, रमेश सिंह, द्वारिका वर्मा, अच्छेलाल, विसुनदेव, छोटेलाल, रामदुलारे, रोहन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और युवा शामिल हुए।

बच्चों को मंत्रोच्चारण की शिक्षा भी दी गई। अंत में समाज में आपसी भाईचारे और शांति की कामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *