राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए 4 बच्चे। अब मिलेगा एक हजार रुपए हर महीने
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहवल के परिषदीय विद्यालय के चार छात्रों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
मालूम हो कि आदित्य 8 वी रैंक, विपूल यादव 16वी रैंक, मृतुन्जय वर्मा 25वी रैंक, जुली 37वी रैंक पाकर इस परीक्षा को उत्तरीण किये।
इन सभी को सरकार के द्वारा हर माह एक हजार मिलेगा । इससे पहले भी इसी विद्यालय से शिवम एव साधना ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया जिनको हर महीने एक हजार मिलता है।
विदित हो कि यहां के अध्यापक इस परीक्षा हेतु अलग से कक्षाएं आयोजित कर बच्चों की तैयारी कराते है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा को पास कर सके। सोहवल के इन बच्चों ने सिर्फ जिला ही नही बल्कि मण्डल का नाम रोशन किये।
परतावल के खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान विजय कुमार मिश्रा, SMC अध्यक्ष दयाराम गौंड, सहायक अध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी, अनिता सिंह, नलिनी पटेल, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, प्रीति साही, पूजा अरोड़ा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मीरा गौतम, एवम चन्द्रजीत कुमार पाण्डेय, विनोद वर्मा, रंजना पाण्डेय ये लोग बच्चों को माल्यार्पण करके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।
