हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कम से कम लागत, निर्धारित समय तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।
बच्चे घर से पुराने व नए बटन, मनके, चिमकी और रंग-बिरंगे धागे लेकर आए थे, जिनसे उन्होंने आकर्षक राखियां तैयार कीं। इस दौरान कला शिक्षक अखिलेश कुमार और बबीता साहनी ने बच्चों को बेहतर डिजाइन बनाने के तरीके सिखाए।
तैयार राखियों का मूल्यांकन शिक्षक राहुल कुमार पटेल और संदीप कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः आफरीन खातुन, अंशिका कुमारी, अर्चना पासवान, सादिया खातुन, पीयूष शर्मा और अंजनी का चयन किया गया। विजेताओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल और अन्य शिक्षकों द्वारा मेडल और फाउंटेन पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपने हाथों से बनाई राखियां बालकों की कलाई पर बांधी, जिसके बदले में भाइयों ने उन्हें सम्मान और सुरक्षा का वचन दिया। अंत में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने राखी के महत्व पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर प्रकाश डाला।



 
	 
						 
						