हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। रेलवे में वाहन लगवाने के नाम पर जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नौतनवां, सोनोली और बृजमनगंज थाना क्षेत्रों से जुड़े इस मामले में कई वाहन मालिक ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस की जाँच में खुलासा हुआ कि इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना गोरखपुर का रहने वाला है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ वाहन स्वामी अपने कागजात और किराया लेने के लिए रेलवे दफ्तर पहुँचे। वहाँ उन्हें पता चला कि उनके नाम से लगाए गए वाहन और पेपर पहले ही बेचे जा चुके हैं। जानकारी मिलने पर वाहन स्वामियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बताया जा रहा है कि गिरोह ने सोनोली क्षेत्र के एक वाहन मालिक से सम्पर्क साधकर पहले भरोसा जीता और फिर धीरे-धीरे क्षेत्र की करीब 16 गाड़ियां रेलवे में किराए पर लगवा दीं। शुरुआत में किराया भी समय पर दिया गया, लेकिन बाद में सम्पर्क टूट गया। जब वाहन स्वामी रेलवे पहुँचे तो पता चला कि उनके वाहन किसी और के नाम से दर्ज हैं।
पुलिस की जाँच में यह भी सामने आया कि फर्जीवाड़े के तार गोरखपुर तक जुड़े हुए हैं। जाँच में अली, जेद बग, सद्दाम हुसैन और समी अहमद जैसे नाम सामने आए हैं। इनमें से एक आरोपी बृजमनगंज थाना क्षेत्र के टोला शिपुर निवासी बताया जा रहा है।
फिलहाल नौतनवां, सोनोली और बृजमनगंज थाने की पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुख्य सरगना और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।

