तीन साल से बिना सहयोग के सजता है माधोपुर का घाट, प्रशासन की बेरुखी पर ग्रामीणों में आक्रोश
हर्षोदय टाइम / विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल (महराजगंज)।परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा माधोपुर में छठ पर्व की तैयारियों के बीच ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों की उदासीनता पर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव के युवाओं ने छठ घाट की साफ-सफाई, वेदी सजावट और प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं उठाई।
युवाओं ने सामूहिक सहयोग से घाट की सफाई, छठ वेदी की पेंटिंग, लाईट लगाने, प्रसाद और मूर्ति की व्यवस्था की। यह कार्य लगातार तीसरे वर्ष केवल युवाओं की मेहनत और सहयोग से पूरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि “विगत दो वर्षों से प्रधान और सफाई कर्मी की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।”
जब सफाई कर्मी से बात की गई तो उन्होंने कहा — “सफाई के लिए कोई फंड नहीं आता।” इस बयान से ग्रामीणों में और आक्रोश फैल गया। लोगों ने कहा कि अन्य ग्राम सभाओं में दिवाली और छठ जैसे पर्वों पर प्रधान व प्रशासन की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन माधोपुर में हर बार युवाओं को ही जिम्मेदारी उठानी पड़ती है।
इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा रहे —
आदित्य द्विवेदी, संदीप यादव, छोटू यादव, आशुतोष शुक्ला, शैलेन्द्र वर्मा, दिलीप वर्मा, इंद्रेश गुप्ता, चंदन यादव, राजकरण यादव, शैलेश प्रसाद, ऋषिकेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, संदीप प्रसाद, बलराम यादव और त्रिलोकी गुप्ता।
ग्रामीणों ने कहा कि “प्रधान और प्रतिनिधि तो सिर्फ फोटो खिंचाने में आगे रहते हैं, लेकिन जब काम का वक्त आता है तो गायब हो जाते हैं।”
युवाओं की एकजुटता से इस बार भी घाट साफ-सुथरा और आकर्षक बना, मगर प्रशासन की चुप्पी ने एक बार फिर ग्राम पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।


 
	 
						 
						