हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज ! भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बुधवार को सुबह सपरिवार नेपाल के धार्मिक दौरे जाने के लिए सोनौली बार्डर पर पहुंचे थे जहां नेपाल के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पट्टा (खाजा) पहनाकर भव्य स्वागत किया किया था।
बता दें कि केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री बुधवार को नेपाल के मनोकामना मंदिर में पहुंच कर पूजन-अर्चन के बाद काठमांडू के लिए रवाना हो गए थे। जहां अपने परिवार के साथ काठमांडू में रात्रि विश्राम किए और आज पूरे परिवार के साथ मुक्तिनाथ के लिए रवाना हो गए। मुक्तिनाथ दर्शन के पश्चात आज शाम पुनः वापस स्वदेश लौट आए हैं। पंकज चौधरी के साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी और उनके नौतनवां प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश उर्फ बबलू सिंह भी नेपाल गये थे।
बुधवार को स्वागत करने वालों में नेपाल के प्रतिष्ठित व्यवसाई राम थापा, रूपेश गुरूंग, अशोक जंग राणा, सुशील, गगन कार्की समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
नेपाल से आज शाम वापस लौटते समय सोनौली बार्डर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सोनौली बार्डर पर थाना प्रभारी सोनौली अंकित कुमार सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह, नेपाल के बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय के इंस्पेक्टर मुकेश न्योपाने भी मौजूद रहे।