हर घर तिरंगा रैली में गूंजे देशभक्ति के नारे, बच्चों ने लहराया तिरंगा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर विकास खण्ड पनियरा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज़डार के बच्चों ने संयुक्त रूप से भव्य रैली निकाली। हाथों में तिरंगा थामे नन्हें-मुन्नों ने भारत माता की जय और जय हिंद के गगनभेदी नारे लगाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ग्रामीण भी बच्चों के देशप्रेम के जज़्बे को देखकर अभिभूत हो उठे।

भारत की आज़ादी के प्रतीक तिरंगे को हर घर पर फहराने और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय ने देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी सरकारी विभागों को तिरंगा यात्रा निकालने, पोर्टल पर पंजीकरण कराने और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता को भी 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रैली में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और ग्रामवासी भी शामिल हुए। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर किए। हमें उनके बलिदान को सदैव याद रखते हुए उनका सम्मान करना चाहिए।

रैली की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान, राहुल पटेल, अखिलेश कुमार, बबिता सहानी, संदीप कुमार शर्मा, अविनाश चौधरी, शम्स तबरेज ख़ान, रसोइया और अभिभावक मौजूद रहे। पूरे गांव में तिरंगे की शान और देशभक्ति का उल्लास देखते ही बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *