पुरैना /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो) । डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली में बुधवार को समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। इस कैंप में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद, योग एवं रचनात्मक कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
खेल अध्यापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में योग और व्यायाम का विशेष महत्व है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार और समाज की रक्षा कर सकता है। योग से न केवल शारीरिक बीमारियाँ दूर होती हैं बल्कि व्यक्ति में स्फूर्ति और सकारात्मक सोच भी आती है।
उन्होंने कहा कि जैसा करो योग, रहो निरोग यह कथन पूरी तरह से सत्य है और इस कैंप के माध्यम से छात्राओं को भी यही सिखाया जाएगा।
समर कैंप के माध्यम से छात्राओं को न केवल ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ कराई जाएँगी, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।


