हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 09 अगस्त 2025। आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शनिवार को थाना निचलौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय कक्ष, CCTNS कक्ष, स्टोर रूम, बैरक, शस्त्रागार, कारागार एवं पूरे थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से थाने की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता, अनुशासन, साफ-सफाई और त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता और सजगता के साथ ड्यूटी करें।

SP मीना ने बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमणशील रहने, संभ्रांत लोगों से संपर्क बनाए रखने, जनप्रतिनिधियों व आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने की हिदायत दी। साथ ही, थाना प्रभारी को त्योहारों से संबंधित सभी आदेशों का शत-प्रतिशत और समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

