भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर लुकआउट कार्नर के दो आरोपी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) :  इंडो-नेपाल के सोनौली बार्डर पर यात्रियों की जांच के दौरान शुक्रवार की देर शाम आब्रजन अधिकारी ने लुक आउट कार्नर नोटिस के दो आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद जांच एजेंसियां दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

आव्रजन विभाग के अनुसार एक युवक नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था। जिसकी जांच के दौरान उस युवक के खिलाफ लुकआउट कार्नर नोटिस जारी था। उसे सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया। इसी तरह दिल्ली पुलिस का आरोपी नेपाल भागने के दौरान आब्रजन कार्यालय पहुंचा और स्टैम्प लगाने के दौरान उसके आईडी पर लुक आउट कार्नर नोटिस जारी देख अधिकारियों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि दिल्ली पुलिस का आरोपी सुधीर पुत्र अब्बू निवासी चवदक्कड़ केरला के खिलाफ दिल्ली मकोका थाना स्पेशल सेल में धोखाधड़ी सहित 14 मुकदमे दर्ज है। और वह नेपाल के रास्ते विदेश भागने की तैयारी में था जिसे आब्रजन विभाग ने बॉर्डर पर पकड़ लिया।

छत्तीसगढ़ पुलिस का आरोपी आतिफ फिरोज भाई लखानी पुत्र फिरोज भाई उस्मान भाई लखानी (24) निवासी भावनगर सूरत गुजरात के खिलाफ छत्तीसगढ़ के आजाद चौक थाना रायपुर में धोखाधड़ी समेत कई मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक साल बाद दुबई से नेपाल होते हुए आया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आरोपी को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी पहुंच गयी है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद उसे भी छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *