हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परसिया इंदरपुर में बृहस्पतिवार को बारात आई थी नाश्ता पानी के बाद बारात वाले नाचते गाते घराती के दरवाजे पर पहुंचे । सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था । इसी बीच भोजन करने को लेकर घरातियों और बारातियों में मारपीट हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए । इस दौरान घराती पक्ष से एक युवक खिलौना रूपी असलहा लेकर लहराते हुए बारातियों को धमका दिया , जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
मालूम हो कि कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर से श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसिया इंदरपुर में बारात आई थी। द्वार पूजा के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था । इसके बाद बाराती भोजन करने लगे भोजन के दौरान एक व्यक्ति के पैर पर सब्जी गिर गयी जिसको लेकर गांव के एक युवक से उसका कहासुनी हो गई । और दोनो तरफ से तकरार शुरू हो गया तथा दोनो पक्ष एक दुसरे को धमकी देने लगे। दोनों में कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया। घरातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई और बारातियों ने यहां वहां छुपाकर अपनी जान बचाई । शोरगुल सुनकर कुछ संभ्रांत लोग लोग इकट्ठा हुए और समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ ।
इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ जयमाल का कार्यक्रम के बीच पुनः दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगा। इसी बीच गांव का एक युवक खिलौना रूपी असलहा लेकर मंच पर चढ़कर लहराते हुए बारातियों को धमकाना शुरू कर दिया । अभी लोग यह असली असलहा है इसकी पहचान कर पाते कि भयभीत बाराती बिना भोजन किया ही भागने लगे। इसकी जानकारी किसी ने श्यामदेउरवा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर किसी तरह से शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि खाना परोसने के दौरान पैर कुचलने को लेकर विवाद हुआ था। असलहा बच्चों का खिलौना था जिसको युवक लहरा दिया था जो जांच में नकली निकाला।दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है और शादी सकुशल सम्पन्न हो गई है।
