हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 09 अगस्त 2025। जब मासूम हाथों ने तिरंगे रंगों से सजी राखियां गूंथीं और भाईचारे की डोर अधिकारियों की कलाई पर बंधी, तो रक्षाबंधन का यह पर्व देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंग गया। जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में इस बार का रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति प्रेम और गर्व का भी प्रतीक बन गया।
छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए स्वयं सुंदर व आकर्षक तिरंगा थीम पर राखियां तैयार कीं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और मेंटरशिप कार्यक्रम से जुड़ीं महिला अधिकारी विद्यालयों में पहुंचे। राखी बंधवाने के बाद वे बच्चियों के साथ बैठकर खीर-पूरी सहित विशेष भोज में शामिल हुए, जिससे विद्यालय का माहौल और भी आत्मीय हो उठा।
अधिकारियों ने बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जो हर बेटी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है। उन्होंने छात्राओं को अपने सपनों की ऊंची उड़ान भरने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं और उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा के साथ हुआ।

