आनंद नगर/ महाराजगंज : सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों द्वारा पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।यह आयोजन 46 बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कार्यक्रम अनुसार किया गया ।
यह आयोजन पुनीत सागर योजना अंतर्गत किया गया उक्त अवसर पर एक रैली का भी आयोजन किया गया यह रैली विष्णु मंदिर अंबेडकर चौराहा होते हुए दुर्गा मंदिर मानसरोवर के पास पहुंच कर वहां पर स्वच्छता अभियान के रूप में चलाया गया , उक्त अवसर पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौर ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज वृक्षों की संख्या कम होता जा रहा है । और कहा कि पर्यावरण है तो हम सब की जान सुरक्षित है । इसलिए हम सबको मिलजुल कर इसका सम्मान करते हुए प्रत्येक को वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि कहा गया है कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है । आवश्यकता इस बात की है की सभी लोगों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाना चाहिए एवं उसकी रक्षा करना भी विशेष प्राथमिकता में रखना चाहिए तभी पर्यावरण ठीक प्रकार से संतुलित रहेगा उक्त अवसर पर 50 कैडेटो ने उपस्थित होकर पर्यावरण दिवस की शोभा को बढ़ाने में अपना योगदान प्रस्तुत किया ।
हरिप्रकाश पांडे आनंद नगर संवाददाता

