हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरी टोला बबनिया में बुधवार की शाम पेंशन को लेकर हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। विकलांग पेंशन के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामनेरश निषाद (45) का अपने छोटे भाई अमरजीत से विकलांग पेंशन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों भाइयों में कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद अमरजीत ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से रामनेरश पर हमला कर दिया। हमले में रामनेरश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही खोराबार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी अमरजीत वारदात के बाद फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
गांव में घटना को लेकर दहशत और मातम का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

