साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महाराजगंज साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और जीएसटी ऑफीसर बनकर घूम रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त लोगों को लघु उद्योग लोन दिलाने के नाम पर जीएसटी रजिस्टर्ड कर करेन्ट खाता खुलवाकर साइबर अपराधियों के साथ मिलकर उनके खाते में ठगी का पैसा मंगाते थे तथा उसे निकाल कर अपने निजी उपयोग में लाते थे अभियुक्तो की पहचान महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बरगाहपुर टोला अयोध्या जोत निवासी मनोज चौरसिया उर्फ कमलेश उर्फ गौशुल आजम पुत्र रामचंदर व सिद्धार्थ नगर जनपद के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग निवासी सतीश कुमार त्रिपाठी पुत्र देवेन्द्रनाथ त्रिपाठी के रूप मे हुई है जिनके विरूद्ध साइबर क्राइम थाना महाराजगंज द्वारा मु०अ०सं० 03/2025 धारा 319(2),318(4),336(3),338,340(2), 61 (2),204,205 BNS दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *