श्री श्री 1008 श्री महा शतचंडी यज्ञ का निकला कलश यात्रा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय

परतावल/महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावाल अंतर्गत ग्राम सभा धरमौली में निकला श्री श्री महा शतचंडी  कलश यात्रा । यह कलश यात्रा धरमौली से होकर परतावल के प्राचीन दुर्गा मन्दिर होते हुए देवीपुर, धनगड़ा व विभिन्न स्थानों से होते हुए श्री श्री महा शतचंडी यज्ञ स्थल तक पहुंचा जहां यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर धरमौली गांव में श्री श्री महा शतचंडी यज्ञ के तहत एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण कर हाथी, घोड़ा, और गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए।

इन आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी और धार्मिक उत्साह देखने को मिला लोग देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *