सिसवा मुंशी चौराहा कीचड़ में तब्दील, बारिश में निकासी व्यवस्था ठप

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

भिटौली/महराजगंज : सदर तहसील क्षेत्र के व्यस्त सिसवा मुंशी चौराहे पर बरसात के पानी की निकासी न होने से स्थिति बदहाल हो गई है। चौराहा इन दिनों कीचड़ और पानी से लबालब है, जिससे राहगीरों व खरीददारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों के लिए खरीदारी का प्रमुख केंद्र है। यहां सप्ताह में दो दिन लगने वाले हाट-बाजार में भारी भीड़ जुटती है, लेकिन उचित सड़क और नाली की व्यवस्था न होने के कारण लोग आए दिन फिसलने और गिरने से चोटिल हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी राजकुमार पाल, उमा चौधरी, सर्वेश और बदरे आलम ने चौराहे की सड़क को ऊंचा करने व पक्की नाली का निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षों से इस समस्या पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया, जबकि बरसात के मौसम में यहां स्थिति और भी विकट हो जाती है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *