ऑनलाइन जनसुनवाई में अश्लील वीडियो से मचा हड़कंप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


ई-चौपाल की गरिमा ध्वस्त, प्रशासन में खलबली

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले में आयोजित प्रशासनिक जनसुनवाई के मंच पर 7 अगस्त को अभूतपूर्व शर्मनाक घटना घटी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की ऑनलाइन जनसुनवाई ‘ई-चौपाल’ चल रही थी कि अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। इतना ही नहीं, बैठक के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की गई।

सूत्रों के अनुसार, ‘जेसन जेआर’ नामक आईडी से वीडियो चलाया गया, जबकि ‘अर्जुन’ नामक व्यक्ति ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं। घटना के समय सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा, सुदामा प्रसाद ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सदर कोतवाल सत्येन्द्र राय ने बताया कि साइबर थाने की टीम तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की पहचान में जुटी है।

प्रशासन का मानना है कि यह कृत्य न केवल प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि गंभीर साइबर अपराध की श्रेणी में भी आता है। जिला प्रशासन ने इस मामले को संवेदनशील मानते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *