हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 7 अहिल्याबाई नगर में शुक्रवार को पांच थाना की पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई।
जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 7 निवासी चंद्रिका सिंह ने वर्ष 1991 में आराजी संख्या 1882 की जमीन खरीदी थी। चंद्रिका सिंह के पुत्र शिवधन सिंह के अनुसार, 2006 में उनके पिता के निधन के बाद कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इस पर उन्होंने एसडीएम कोर्ट महराजगंज में मुकदमा दायर किया। वर्ष 2013 में एसडीएम कोर्ट ने कब्जाधारकों को जमीन खाली करने का आदेश दिया, लेकिन कब्जाधारकों ने इस पर स्टे ले लिया। इसके बाद 2024 और 2025 में भी एसडीएम कोर्ट ने जमीन खाली कराने का आदेश दिया।
मालूम हो कि शिवधन सिंह ने जमीन खाली न होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसके बाद जून 2025 में हाईकोर्ट ने जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। आदेश के पालन में आज दिन शुक्रवार को तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव और पांच थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बेदखली की कार्यवाही शुरू की । इस दौरान कब्जाधारक इंद्रावती, चम्पा, कुंती, लछमण, नगीना, गोविंद और राम कृपाल ने कहा कि वे तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर रह रहे हैं। इंद्रावती रोते हुए कहती रहीं कि यह जमीन उनकी चार पुस्तों की है।

इस कार्रवाई के दौरान श्यामदेउरवा, पनियरा, सिंदुरिया, घुघली और महिला थाने की पुलिस टीम मौजूद थी। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की गई है।
