दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत  NH 730 परतावल-महराजगंज मार्ग पर ग्राम सभा सेमरा चदरौली के पास शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा। घटना लगभग रात 10 बजे हुई । इस दुर्घटना से  क्षेत्र के लोगों में शोक है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 15 टोला धर्मनता निवासी राजन (22वर्ष) पुत्र अनिरुद्ध और आनंद (24 वर्ष) पुत्र अशोक तथा तबारक (25वर्ष) पुत्र वासिउल्लाह निवासी परसा खुर्द शामिल हैं। लोगो के बताने के अनुसार मृतक राजन और आनंद जो आपस में चचेरे भाई थे और महराजगंज वापस आते समय हादसे का शिकार हो गए। वही इसके अलावा इस घटना में  भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी अरमान (26वर्ष) पुत्र महबूब अंसारी और तबारक अपनी बाइक से घर जा रहे थे। दोनों लोगों की बाइक परतावल-महराजगंज मार्ग पर सेमरा चदरौली के पास सीधी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही राजन और तबारक की मौत हो गई, जबकि आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अरमान गंभीर रूप से घायल है।  उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर डीएम व एसपी

वही हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना घटनास्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *