कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने किया धान क्रय की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में धान क्रय की समीक्षा आज जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम धान के खरीद और भुगतान के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया की 12393 किसानों से लगभग 63,648.6 मी. टन की धान की खरीद हुई है और किसानों को 96 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।

जिलाधिकारी महोदय ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि सभी तहसीलों के एसडीएम से समन्वय करते हुए किसानों का सत्यापन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें, ताकि धान खरीद को और तेज किया जा सके। उन्होंने सभी एसडीएम को भी किसान पंजीकरण को तत्काल सत्यापित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को केंद्रों पर धान क्रय की रोजाना रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशित किया धान प्रेषण हेतु लगाये गये शत–प्रतिशत वाहनों पर जी०पी०एस० लगाने का निर्देश दिया, ताकि धान परिवहन की प्रभावी ट्रैकिंग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को धान खरीद के संदर्भ में किसानों को न्यूनतम 85 प्रतिशत भुगतान तत्काल करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने धान प्रेषण में भी गति लाने हेतु निर्देशित किया

इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष धान क्रय का लक्ष्य 02 लाख मीट्रिक टन है। जिसके सापेक्ष 63648 मीट्रिक टन ख़रीद हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष के तहत 32 प्रतिशत है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, एलडीएम बी.एन. मिश्रा एवं धान क्रय से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *