हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज: त्योहार को देखते हुए नगर पंचायत परतावल के चौराहे पर श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अगुआई में एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई, जहां वाहनों की गहन जांच की गई। इस चेकिंग में मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गाड़ी के वैध दस्तावेज़ न होने, ओवरलोडिंग, और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अभियान के दौरान लगभग सौ वाहनों का चेकिंग किया गया जिसमे 20 वाहनो के चालकों के पास हेलमेट व दतावेज न होने पर चालान काटे गए।
परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि इस तरह के चेकिंग अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और नियमों का पालन बढ़ाया जा सके।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा की अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
